कोडरमा, जून 27 -- मकरच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के मरकच्चो दक्षिणी पंचायत अंतर्गत तेलियामारण स्थित बिरहोर टोला में गुरुवार को बिरहोर समुदाय के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने को लेकर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान एवं प्रधानमंत्री आदिवासी न्याय महाअभियान के तहत आयोजित किया गया। शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतो समेत विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि व कर्मी उपस्थित थे। मौके पर विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए, जहां बिरहोर समुदाय के लिए विशेष रूप से योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुखिया दीपक पांडेय, डॉ. राकेश सिंह, कनीय अभियंता निखिल महतो, राजेश कुमार, लेखराज दास, दीपक कुमार, जावेद अली, कमल कुमार, मनोहर प्रसाद, नदीम खान, दिलीप महतो, सकलदेव यादव, संतोष यादव सहित कई अन्...