गिरडीह, सितम्बर 3 -- बगोदर, प्रतिनिधि। वनवासी विकास आश्रम के तत्वावधान में बगोदर के कालीचट्टान बिरहोर टंडा में मंगलवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 24 बिरहोरों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाइयां दी गई। साथ ही स्वस्थ रहने के टिप्स भी दिए गए। बताया गया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य बिरहोर समुदाय के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था। शिविर में विशेषज्ञ डॉ. चांदनी पाठक एवं उनकी टीम मुख्य रूप से शामिल थीं। घंटों तक चले इस शिविर में कुल 24 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इसमें गर्भवती महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं। स्वस्थ रहने के लिए उन्हें उचित परामर्श दिया गया। डा. चांदनी पाठक ने बताया कि सामान्य स्वास्थ्य जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, बच्चों की पोषण जांच, महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं क...