बिहारशरीफ, सितम्बर 28 -- शिविर लगाकर बिजली से जुड़े 239 शिकायतों का निपटारा लंबित 1787 शिकायतों का निष्पादन एक सप्ताह में किया जाएगा 25 से 27 सितंबर तक बिजली विभाग ने मनाया सेवा पखवारा बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। बिजली से जुड़ीं शिकायतें हैं और उसका समाधान करने के लिए सभी प्रखंड, अनुमंडल, डिविजन और जिला स्तर पर विशेष कैंप लगाये गये। इस दौरान बिल में सुधार, मीटर में खराबी, स्मार्ट मीटर की जानकारी समेत करीब 416 आवेदन उपभोक्ताओं ने दिये। इनमें से 239 शिकायतों का निपटारा शिविर में ही कर दिया गया। जबकि, 117 लंबित आवेदनों का निष्पादन एक सप्ताह में करने का आश्वासन दिया गया। बकाया राजस्व की वसूली भी की गयी। नालंदा बिजली सर्किल के अधीक्षण अभियंता सुशील कुमार बताते हैं कि सेवा पखवारा के तहत 25 से 27 सितंबर तक बिजली विभाग ने सेवा पखवारा मनाया। इस...