बलरामपुर, फरवरी 14 -- बलरामपुर संवाददाता। स्वास्थ्य टीम की ओर से बलरामपुर कान्वेंट स्कूल में शिविर का आयोजन कर बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। इस दौरान बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए जागरूक भी किया गया। टीम ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाएं दी। शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने कहा कि सरकार बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत है। इसलिए बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए नि:शुल्क जांच शिविर चलाया जा रहा है। कहा कि बच्चों को रोग से बचने के लिए टीकाकरण समय-समय पर कराया जाता है। विद्यालय प्रबंधक प्रशांत ओझा ने कहा कि बच्चे साफ सुथरे रहें। गंदगी से कीटाणु पनपते हैं और बच्चे बीमार हो जाते हैं। अपने आस पास साफ सफाई रखें। अभिभावक बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए उन्हें हरी ...