सीतापुर, अगस्त 14 -- सीतापुर,संवाददाता। बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए बुधवार को महोली ब्लॉक सभागार में कैंप का आयोजन किया गया है। परिषदीय स्कूलों के कई बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र न होने के कारण आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है। जिसके कारण से यह बच्चे डीबीटी के लाभ से वंचित हो रहे थे। कोई भी बच्चा डीबीटी के लाभ से वंचित न रहे जिसको लेकर डीएम अभिषेक आनंद ने ब्लॉकवार शिविक लगाए जाने के निर्देश जारी किए थे। इसी क्रम में बुधवार को महोली ब्लॉक सभागार और खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर जन्म प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए शिविर आयोजित हुआ है। खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र पांडेय ने बताया 359 बच्चों ने कैंप में जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किए हैं। जिनकी सूची तैयार की जा चुकी है। एसडीएम ने 182 आवेदन बीडीओ को जांच कर बनाने के लिए निर्देशित कि...