बलरामपुर, सितम्बर 27 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिला कारागार में होम्योपैथी उपचार एवं योग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ अभय कुमार प्रजापति और उनकी टीम बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें योग एवं प्राणायाम के बारे में जानकारी दी। जेल अधीक्षक विजय कुमार ने बताया कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत महिला बैरक में शिविर लगाया गया। बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाएं दी गईं। साथ ही उन्हें स्वस्थ जीवन शैली के लिए नियमित योग एवं प्राणायाम करने की जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...