अल्मोड़ा, जनवरी 30 -- चनौदा न्याय पंचायत के ग्राम छानी में भूतपूर्व सैनिकों के लिए जिला सैनिक कल्याण की ओर से शिविर लगाया गया। शिविर में पूर्व सैनिकों की शिकायतों को सुन मौके पर निस्तारण किया गया। गुरुवार को आयोजित शिविर में भूतपूर्व सैनिकों के अलावा उनके परिजन भी पहुंचे। विभागीय अधिकारियों ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुना और समाधान किया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल विजय मनराल और सहायक अधिकारी सूबेदार हेमंत वर्मा ने पूर्व सैनिकों को सेना की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने पूर्व सैनिकों से पेंशन कैंटीन आदि समस्याओं के समाधान के लिए जिला सैनिक कार्यालय से संपर्क करने को कहा। शिविर में 60 से अधिक पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान किया। यहां ब्लॉक प्रतिनिधि राजू भट्ट, पूर्व सूबेदार श्याम सिंह दोसाद, राजेन्द्र दोसाद, दे...