कन्नौज, जनवरी 21 -- छिबरामऊ, संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम पुराभोज में आयोजित बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सा शिविर में पशुपालकों को उपयोगी जानकारियां दी गई। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.नेम कुमार ने पशुपालन विभाग से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए पशुओं में होने वाले रोगों तथा उपचार के बारे में विस्तार से बताया। पशुओं में पेट के कीड़ों की दवा की उपयोगिता, खुरपका मुंहपका बीमारी के बारे में जानकारी दी और कहा 22 जनवरी से शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान में अपने पशुओं में टीका अवश्य लगवाएं। उन्होंने राष्ट्रीय पशुधन बीमा योजना के बारे में बताया कि अपने घरेलू पशुओं का बीमा अवश्य करवाएं, जिससे पशु की आकस्मिक मृत्यु होने पर इसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर पशुपालकों में नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार की उपस्थिति में हुए श...