बलरामपुर, मई 29 -- बलरामपुर, संवाददाता। टीकाकरण के लाभ को जन-जन तक पहुंचाने के लिए नगर क्षेत्र में शिविर लगाया जाएगा। गुरुवार को नगर पालिका परिसर सभागार में स्वास्थ्य विभाग एवं समस्त सभासदों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें टीकाकरण को बढ़ाने के लिए चर्चा की गई। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह वैस एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनिल कुमार चौधरी की उपस्थिति में बैठक आयोजित हुई, जिसमें नोडल अधिकारी एनयूएचएम डॉ मीनाक्षी चौधरी ने बताया कि नगर क्षेत्र में सोमवार, बुधवार व शनिवार को प्रत्येक सप्ताह में एएनएम के माध्यम से टीकाकरण किया जाता है। टीकाकरण को बढ़ाने एवं टीकाकरण से इंकार करने वाले परिवारों को राजी करने के सम्बन्ध में सभासदों से सहयोग करने की बात कही गई। आयुष्मान भारत योजना के प्रबंधक आलोक रंजन ने बताया कि 70 वर्ष से प्रत्येक न...