गाज़ियाबाद, मई 31 -- गाजियाबाद, संवाददाता। दिव्यांगजन विभाग जिले में कैंप लगाकर दिव्यांगों का चिन्हांकन करेगा। यह शिविर तीन जून से शुरू होकर 11 जुलाई तक जनपद के विभिन्न स्थानों पर लगाया जाएगा। जिला दिव्यांगजन अधिकारी सुधीर त्यागी ने बताया कि विभाग के कर्मचारी सभी ब्लॉक, तहसील, नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम पर शिविर का आयोजन करेंगे। जिसमें विभाग द्वारा चलाई जाने वाली योजना जैसे निराश्रित दिव्यांग पेंशन योजना, दिव्यांग कृत्रिम अंग सहायक उकारण योजना, दुकान निर्माण संचालन योजना, शादी प्रोत्साहन पुरस्कार योजना आदि की जानकारी देने के साथ योजनाओं में दिव्यांगों के आवेदन कराएंगे। इसके अतिरिक्त विभाग के कर्मचारी शिविरों में दिव्यांगों का चिन्हांकन करेंगे, जिससे उनको वितरण होने वाले उपकरणों की सूची तैयार कर शासन को भेजी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान...