सिमडेगा, जून 2 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। एसी ज्ञानेंद्र की अध्यक्षता में सोमवार को राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसी ने खतियानी रैयत के उत्तराधिकारियों एवं आपसी बंटवारा के अधार पर दाखिल-खारिज हेतु प्राप्त आवेदनों को जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। बैठक में जिले के सभी सीओ को तीन से 21 जून तक विशेष राजस्व शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया गया। शिविर में खतियानी रैयतों के वंशजों की पहचान करते हुए ऑनलाईन म्युटेशन हेतु आवेदन अपलोड करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश एसी ने दिया। एसी ने आवेदन के साथ आपसी पारिवारिक बटवारा का शपथ पत्र एवं अन्य संबंधित दस्तावेज सलंग्न करने की बात कही। शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं कार्यालय कर्मियों के सहयोग से ज्यादा से ज्यादा मामला निष्पादि...