दरभंगा, दिसम्बर 5 -- शहरी क्षेत्र में बेरोजगारी से आजिज हजारों पढ़े-लिखे नौजवान स्टेरिंग थाम जीवन यापन कर रहे हैं। इनमें से अधिकतर सरकारी सुविधाओं से वंचित हैं। ऑटो और ई-रिक्शा चालक नियमित शिविर लगाकर लाइसेंस, परमिट, फिटनेस, बीमा योजना, सब्सिडी लोन, सुरक्षा योजना जैसी सरकारी सुविधा एक छत के नीचे देने की मांग करते हैं। वे बताते हैं कि इससे दूसरों को सुरक्षित घर पहुंचाने वालों का जीवन सुखद बनेगा। सवारी वाहन संघ के जिला अध्यक्ष नवीन खटीक बताते हैं कि लाइसेंस बनाने की ऑनलाइन सुविधा है, फिर अवैध वसूली का सामना चालक करते हैं। लाइसेंस के नाम पर हजारों चढ़ावा देने के भय से अधिकतर टेंपो-टोटो चालक लाइसेंस नहीं बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि इनके लिए नियमित शिविर का आयोजन की पहल हो। वहां लाइसेंस, परमिट, प्रदूषण आदि के साथ राशन कार्ड, आधार कार्ड आदि जै...