संभल, मार्च 8 -- गृह व जलकर को लेकर लोग आपत्तियां दर्ज करा रहे है। इनका निस्तारण 13 मार्च को शिविर लगाकर किया जायेगा। गांधी पार्क स्थित नगरपालिका के अस्थाई कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। जिसमें निर्णय लिया गया मोहल्ला, सीकरी गेट, गांधी रोड, जारई गेट आदि का गृह व जलकर की आपत्तियों का निस्तारण 13 मार्च को 12 से 2 बजे तक कार्यालय परिसर में किया जायेगा। इस दौरान अधिशासी अधिकारी निधि पटेल, राजस्व निरीक्षक राजेश कुमार, प्यारे लाल, आशीष कुमार, अर्पित श्रीवास्तव आदि मौजदू रहे। अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष लता वार्ष्णेय ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...