चतरा, जुलाई 11 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। कोनी पंचायत के पांडेय खाप में धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष ग्राम अभियान शिविर का आयोजन कर अनुसूचित जनजाति ( खैरवार) परिवारों को दिया गया लाभ दिया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ सोमनाथ , मुखिया सह मुखीया संघ रंजय भारती , मनरेगा बीपीओ अजय कुमार पंचायत सचिव नवल किशोर यादव , प्रखंड समन्यवक प्रतिमा कुमारी , राजस्व कर्मचारी तुलसी कुमार, रोजगार सेवक राजेश पासवान, आजीविका बीपीओ ममता , धुना सीएलएफ मैनेजर बंटी कुमार , मनीष कुमार ,सोनू , रवि ,भीम सिंह ,सेविका किरण सिन्हा , सिमा सिंह , शुशीला , कुसुम समेत अन्य उपस्थित थे । इस मौके पर अनुसूचित जनजाति खैरवार परिवार को आधार कार्ड , आयुष्मान कार्ड , बैंक खाता , अबुवा आवास , पीएम किसान योजना ,पेंशन, राशन , जाती आवासीय ,उज्ज्वला योजना समेत अन्य लाभ लाभ दिए गए।

हिंदी हिन्...