हाजीपुर, सितम्बर 19 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। शुक्रवार को राजस्व महाअभियान के अंतर्गत बखरी बड़ाई पंचायत के वनबीरा गांव अवस्थित पंचायत सरकार भवन के परिसर में शिविर का आयोजन लगे। इस अवसर पर रैयत, जमाबंदीधारी, किसानों ने जमाबंदी प्रपत्र में भरकर अपने भूमि से संबंधित विवरण साक्ष्य के साथ शिविर में जमा किया। मौके पर उपस्थित राजस्व पदाधिकारी जूली कुमारी ने शिविर में आए किसानों को आवेदन प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। जिन रैयतों के अपने नाम खाता, खेसरा, रकवा व लगन से संबंधित विवरण में अशुद्धियां हैं एवं छूटे हुए हैं। उसे प्रपत्र में भरकर शिविर में जमा करें। उस त्रुटि को सुधार किया जाएगा। शिविर प्रभारी सह राजस्व कर्मचारी अमित कुमार रंजन ने बताया कि शिविर में आज छूटे हुए जमाबंदी ऑनलाइन करने सहित अन्य कार्यों के लिए कुल 175 आवेदन प्राप्त ...