जौनपुर, मार्च 3 -- जलालपुर, हिन्दुस्तान संवाद । क्षेत्र के आशीर्वाद नर्सिंग एंड पैरा मेडिकल कालेज छितौना में रविवार को पूर्व ब्लाक प्रमुख व एडवोकेट स्व.बाबू बैजनाथ प्रसाद की 22वीं पुण्यतिथि पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इसमें जिला मुख्यालय से आए चिकित्सकों ने 980 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित की। संस्थान के चेयरमैन डॉ.विनोद कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण क्षेत्र की जनता की सेवा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। शिविर का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की जनता का स्वास्थ्य परीक्षण करना तथा उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। शि‌विर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.अंजू, डॉ.वेंकटेश श्रीवास्तव, डॉ.सतीश कन्नौजिया, डॉ.अजीत कुमार, डॉ.प्रशांत कुमार, ड...