नोएडा, नवम्बर 3 -- ग्रेटर नोएडा। आभा सेवा सदन एवं आनंद मार्ग प्रचारक संघ नोएडा द्वारा सेक्टर-150 अंतरिक्ष विला के पास मजदूर बस्ती में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन आनंद मार्ग प्रचारक संघ के वरिष्ठ संन्यासी आचार्य शुद्धचित्तानन्द अवधूत ने किया। इस दौरान विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने 90 लोगों का उपचार किया तथा उन्हें आवश्यक परामर्श भी दिया। स्वास्थ्य शिविर डॉ. अमन रोर एवं डॉ. शिबा रोर की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। बीपी, शुगर सहित अन्य बीमारियों की जांच की गई। आवश्यक दवाइयों का वितरण कर जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया गया। आनंद मार्ग प्रचारक संघ नोएडा के प्रवक्ता प्रवीर कुमार का कहना है कि इस शिविर का उद्देश्य समाज के उन वर्गों तक बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना था, जो आर्थिक तंगी या सामाजिक परिस्थितियों के...