लातेहार, मई 5 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह प्रखण्ड कार्यालय में अंतिम दिन सोमवार को लगे शिविर में मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान योजना के करीब 90 लाभुक महिलाओं के खाता को आधार से जोड़ा गया। तीन दिवसीय इस शिविर में लगभग 300 लाभुक महिलाओं के खाता को आधार से बैंक द्वारा जोड़ा गया है। बता दे कि लगभग एक हजार लाभुक महिलाओं का खाता आधार से नही जुड़ पाया था। उन महिलाओं के खाता को आधार से जोड़ने के लिए दो,तीन और पांच मई को प्रखण्ड कार्यालय में शिविर लगाया गया। शिविर में लगभग सात सौ लाभुक महिलाओं का खाता आधार से नही जुड़ पाया। प्रखण्ड कार्यालय सूत्रों के अनुसार बैंकों में भी लाभुक महिला जाकर खाता को आधार से जोड़वा रही हैं। खाता में सम्मान योजना की राशि नही आने से वैसी लाभुक महिलाएं काफी परेशान हैं। पैसा नही आने की सही वजह का पता उन्हें नही चल पा रहा है।

ह...