घाटशिला, मार्च 6 -- मुसाबनी। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के सी एस आर कार्यक्रम के तहत विद्या निकेतन के सहयोग से बुधवार को प्रखंड के कुमीरमुड़ी गांव एवं लोको लाइन में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जनरल फिजिशियन डॉ. आर डी सिंह द्वारा कुमीरमुड़ी में 50 मरीजों की जांच की गई, वहीं लोकोलाइन में 40 मरीजों की जांच की गई। डॉ. आर डी सिंह ने बताया कि सर्दी, खांसी व बुखार के मरीजों की संख्या शिविर में अधिक देखने को मिली। इनकी जांच कर मुफ्त दवा उपलब्ध कराई गई। शिविर में फार्मासिस्ट के पी दास, नर्स पोमामनी बेसरा, हितेश महापात्र, राजकिशोर मार्डी का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...