कोडरमा, नवम्बर 5 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। उपायुक्त के निर्देश पर बिरहोर परिवार के लोगों के स्वास्थ्य की स्थिति को सुधारने के लिए बुधवार को प्रखंड के बरियारडीह स्थित बिरहोर टोला में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर बीडीओ हुलास महतो और प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मोनिका मिश्रा की देखरेख में आयोजित हुआ, जिसमें बिरहोर परिवार के 90 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें मुफ्त दवाइयाँ वितरित की गईं। यह कार्यक्रम बिरहोर समुदाय के स्वास्थ्य संरक्षण और सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। शिविर के दौरान 64 मरीजों की टीबी स्क्रीनिंग की गई और 75 लोगों के लिए हेल्थ कार्ड बनाए गए, ताकि उनकी स्वास्थ्य जानकारी को सही तरह से रिकॉर्ड किया जा सके। कार्यक्रम के दौरान 32 परिवारों के बीच चावल और नमक का वितरण भी किया गया, जो ग्रामीण...