मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मोतीपुर। बाजार स्थित पुरानी धर्मशाला में रविवार को आरोहण फाउंडेशन के तत्वधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें 88 लोगों ने रक्तदान किया। डॉ. सुजाता कुमारी ने कहा कि रक्तदान करने वाले भाग्यशाली होते हैं, क्योंकि उनका रक्त दूसरों के जीवन को बचाता है। उन्होंने कहा कि युवाओं द्वारा राष्ट्रहित में रक्तदान करना गौरव की बात है। इस दौरान रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट दिया गया। इस मौके पर अध्यक्ष आयुष कुमार, वार्ड पार्षद शशि गुप्ता, किशन कुशवाहा, ऋतिक कुमार, गुड्डू यादव, सन्नी महाराज, कन्हैया कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...