नैनीताल, फरवरी 14 -- गरमपानी। रामगढ़ ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी में टीबी के 100 दिवसीय अभियान के तहत शुक्रवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें आसपास के गांवों के 80 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। इस दौरान 30 लोगों के एक्सरे, 50 लोगों की शुगर और बीपी की जांच की गई। सभी को निशुल्क दवा का वितरण किया गया। यहां चिकित्साधीक्षक डॉ. सत्यवीर, डॉ. राहुल, हेमंत कुमार, भावना नेगी, प्रमिला, मल्लिका आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...