धनबाद, दिसम्बर 22 -- धनबाद। वार्ड संख्या 27 में निवर्तमान वार्ड पार्षद कुमार अंकेश राज एवं युवा समाजसेवी ब्रजेश कुमार गुप्ता के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ पूर्णिमा केरकेट्टा का बुके देकर स्वागत किया। जांच शिविर में लगभग 80 मरीजों की निःशुल्क जांच व उपचार किया गया, जिसमें बीपी, पल्स, शुगर व पीएफटी टेस्ट शामिल थे। इस सेवा के लिए लोगों ने आयोजकों व अस्पताल टीम का आभार जताया। शिविर में नियमित स्वास्थ्य जांच की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...