मुंगेर, जून 22 -- तारापुर, निज संवाददाता। जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की ओर से उल्टा स्थान महादेव मंदिर परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। चिकित्सक डॉ. सदाशिव पांडेय के नेतृत्व में सचिन,प्रभात, अजीत कुमार सहित मेडिकल टीम ने करीब 80 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। डा.पांडेय ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अक्सर अपनी सेहत के प्रति लापरवाह रहते हैं, जिससे मधुमेह व रक्तचाप जैसी बीमारियों का पता नहीं चल पाता, और गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं। उन्होंने साल में कम से कम दो बार स्वास्थ्य जांच कराने पर जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...