खगडि़या, जनवरी 22 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले के मानसी प्रखंड के पूर्वी ठाठा पंचायत कार्यालय परिसर में बुधवार को पूर्व निर्धारित समयानुसार जन समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जन समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के जानकारी को घर-घर पहुंचाना है। जन समाधान शिविर मानसी प्रखंड के अलग-अलग पंचायत में विगत आठ जनवरी से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी के अतिरिक्त प्रखंडस्तरीय सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहकर जनता की समस्या का समाधान किया गया और सरकार जनता के द्वार लक्ष्य को सार्थक एवं सफल कारगर हो रहा है। इस तरह के गतिविधि से महिला और पुरुषों के अलावा बालक व बालिका अपने हक और हकूक के प्रति सजग हो रहे हैं। जन समाधान शिविर में ग्रामीण विकास विभाग के साथ साथ जीविका, खाद्य आपूर्ति, शिक्षा, स्वा...