कौशाम्बी, जून 10 -- सरायअकिल थाने के फकीराबाद स्थित बंधन पैलेस में मंगलवार को साथी मिशन फाउंडेशन की ओर से छठवें स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 70 से अधिक पुरुष और महिलाओं ने रक्तदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। साथी मिशन फाउंडेशन के छठवें स्थापना दिवस पर प्रयागराज चैरिटेबल ब्लड सेंटर के साझा कार्यक्रम में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान कैंप में नगर पंचायत अध्यक्ष अनूप सिंह, सरदार बल्लभ भाई पटेल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अरुण सिंह, बैंक प्रबंधक अरुण सिंह, अध्यापक, ग्राम पंचायत अधिकारी, सिपाही, रेलवे कर्मी, छात्र, छात्राएं, किसान और महिलाओं ने हिस्सा लिया। साथी मिशन संस्थापक सुनील सिंह, विनय सिंह, पूर्व दुग्ध संघ अध्यक्ष श्रवण सिंह, अध्यापक अनूप सिंह, ऋतुजा सिंह, रंजना सिंह, अर्चना सिंह समेत 75 से अ...