घाटशिला, अगस्त 25 -- मुसाबनी। मुसाबनी नंबर 3 अग्रसेन भवन में रविवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति द्वारा रक्तदान सह स्वास्थ्य जांच, नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रातः 9 से दोपहर 3 बजे तक चला। शिविर में 100 लोगों ने अपना स्वास्थ्य जांच करवाया। नेत्र जांच में 50 लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई। इसके साथ ही ब्रह्मनंद नारायण अस्पताल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें 70 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस अवसर पर समिति द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। साथ ही रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट भी दिया गया। महिला समिति ने सभी रक्तदाताओं का दिल से आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...