गंगापार, जून 4 -- दिव्यांगो को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण देकर उन्हें लाभान्वित करने के उद्देश्य से बुधवार को फूलपुर विकास खण्ड में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा आयोजित शिविर में फूलपुर विकास खण्ड के विभिन्न गांवों से आए 70 दिव्यांगों ने अपना पंजीकरण कराया। जिसमें अधिकारियों द्वारा 28 दिव्यांगों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया। शिविर में 12 को ट्राइसाइकिल व सात का मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ। वहीं व्हील चेयर के लिए तीन, कान की मशीन के लिए एक, कृत्रिम अंग के लिए 14 पंजीयन के अलावा दिब्यांगो ने अन्य उपकरण हेतु भी अपना आवेदन जमा किया। शिविर में बीडीओ एचपी वर्मा, आर्थोसर्जन डॉ अजय कुमार पाल, डॉ श्याम कन्हैया नेत्र सर्जन, डॉ राकेश पासवान आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...