कटिहार, मई 17 -- हसनगंज, संवाद सूत्र। प्रखंड के बलुआ पंचायत अंतर्गत पीपरा गांव में शुक्रवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों का ई-केवाईसी हेतू शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी भानू भवेश व कृषि सलाहकार भास्कर विश्वास ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थियों को सरकार द्वारा ई-केवाईसी कराना अनिवार्य किया गया है। इसको लेकर पिपरा राजस्व ग्राम में विशेष शिविर का आयोजन कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों का ई-केवाईसी कराया गया। बताया कि अब तक शिविर में 70 किसान पहुंचे हैं। जिसमें 60 किसानों का ई-केवाईसी कराया गया है। मौके पर कृषि सलाहकार भास्कर विश्वास ने लोगों से अपील किया है कि संबंधित राजस्व ग्राम के ...