आगरा, सितम्बर 7 -- समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल सक्षम के तत्वावधान में जनपद में भी राष्ट्रीय नेत्रदान जागरूकता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी के अन्तर्गत रविवार को नि:शुल्क नेत्र जांच एवं नेत्रदान शिविर लगाया गया। शिविर का आयोजन शहर के रेलवे रोड स्थित गंगा देवी धर्मशाला में संपन्न हुआ। इस दौरान साक्षी डेन्टल एवं नेत्र परीक्षण केन्द्र के चिकित्सक डा. केके झंवर ने 68 लोगों के नेत्रों का नि:शुल्क परीक्षण किया। साथ ही कॉर्निया अंधत्व मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत 23 लोगों के नेत्रदान के संकल्प पत्र भरे गए। इस दौरान सक्षम के प्रान्त उपाध्यक्ष ललित मोहन कुलश्रेष्ठ ने अधिक से अधिक लोगों को नेत्रदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि नेत्रदान करने से आपके नेत्रों से किन्हीं दो दृष्टिहीन व्यक्तियों को आंखों की रोशनी मिल सकती है। ...