कोडरमा, दिसम्बर 2 -- चंदवारा। प्रखंड के भोंडो पचायत के ग्राम महुआदोहर में सोमवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 64 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई व जरूरत के अनुसार निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। चिकित्सक डॉ. परिमल तारा ने पांच मरीजों को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर किया। शिविर में मुख्य रूप से समर्पण के सचिव इंद्रमणि साहु, परियोजना समन्वयक नवीन कुमार, असिस्टेंट फार्मासिस्ट बंटी कुमार, एएनएम श्यामा कुमारी, सीएफ राजेश कुमार, निलेश कुमार, मेरियन सोरेन, क्रिंकी देवी, मीना देवी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...