आगरा, जुलाई 9 -- लायंस क्लब विशाल की ओर से शिविर का समापन हरीपर्वत स्थित होटल में किया गया। समारोह में क्लब के निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में योगदान देने वाले नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. असीम अग्रवाल का सम्मान किया गया। उन्होंने बताया कि नेत्र चिकित्सा शिविर की शुरुआत एक जुलाई 2024 को हुई थी और समापन 30 जून 2025 को हुआ। पूरे वर्ष चले इस शिविर में निर्धन एवं असहाय मरीजों को नेत्र संबंधी सहायता प्रदान की गई। इस वर्ष 62 मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन अत्याधुनिक फेको विधि से किए गए, जबकि 900 से अधिक मरीजों की नेत्र जांच की गई। अध्यक्ष हेमेंद्र अग्रवाल ने कहा कि समाज सेवा ही लायंस क्लब विशाल की पहचान है, नेत्र चिकित्सा शिविर इसका एक सशक्त उदाहरण है। समारोह में सचिव सुनील बंसल, कोषाध्यक्ष एवं कैंप चेयरपर्सन मनोज कुमार अग्रवाल, रीजन चेयरपर्सन राजेंद्र...