लातेहार, दिसम्बर 8 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को उपायुक्त एवं सिविल सर्जन के निर्देश पर दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 62 दिव्यांग लाभुकों ने अपने आवेदन पत्र जमा किए। पिछले शिविर में छूटे लाभुकों के आवेदन भी इस बार प्राप्त किए गए। शिविर में लातेहार जिला से आई चिकित्सक टीम ने लाभुकों की विधिवत चिकित्सीय जांच की। सभी 62 लाभुकों की सूची पूर्व में पंचायत प्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी गई थी। शिविर में शामिल होने वाले लाभुकों को आधार कार्ड,पासपोर्ट साइज फोटो एवं पुराना प्रमाण पत्र साथ लाने का निर्देश दिया गया था। जिससे दस्तावेज़ सत्यापन सुचारू रूप से हो सके। अधिकारियों ने बताया कि इस विशेष अभियान का उद्देश्य प्रखंड क्षेत्र के सभी दिव्यांग नागरिकों को राष्ट्रीय स्तर पर म...