बिजनौर, सितम्बर 22 -- स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्याऊ में विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया| जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने स्वास्थ्य कैंप में आए मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवाइयां वितरित की गई। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कमलेश सैनी ने शिविर का शुभारंभ किया। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी तमाम देशवासियों को विभिन्न लाभकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के लिए पूर्ण रूप से कटिबद्ध हैं। उन्होंने स्वास्थ्य शिविर के दौरान लगे समस्त स्टॉल पर बारी-बारी विशेषज्ञ चिकित्सकों स्त्री रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, होम्योपैथी चिकित्सा सहित अन्य चिकित्सकों से बातचीत की।उनके द्वारा बाल विकास विभाग के स्टॉल पर गोद भराई कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय चि...