गाज़ियाबाद, मई 20 -- गाजियाबादा। गुलधर स्थित आरकेजीआईटी कॉलेज में 37वीं यूपी बटालियन गाजियाबाद के सहयोग से 10 से 19 मई तक एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों के 600 कैडेट्स ने भाग लिया। शिविर में कैडेट्स को मिलिट्री और इंस्टीट्यूशनल ट्रेनिंग दी गई। कैप्टन योगेंद्र यादव, ब्रिगेडियर कुलविंदर सिंह और माउंट एवरेस्ट की सफल चढ़ाई करने वाले विंग कमांडर विक्रांत उनियाल ने अपने वक्तव्य से कैडेट को प्रोत्साहित किया। नोएडा सीएमओ डॉ. श्वेता ने एंटी सिगरेटस और एंटी ड्रग पर व्याख्यान दिया। मेजर चोपड़ा ने एसएसबी परीक्षा पास करने के बारे में बताया। वहीं, गाजियाबाद सीएमओ ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। इसके अलावा एनडीआरएफ ने लाइव सेविंग स्किल्स एवं ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षित ड्राइविंग की जानकारी दी। इस दौरान वि...