आगरा, फरवरी 15 -- आगरा विकास मंच की ओर से 117 जयपुर हाउस में निशुल्क हृदय रोग जांच शिविर लगाया गया। इसमें 60 मरीजों की जांच की गई। जिनमें से 10 मरीजों को हृदय सर्जरी के लिए चयनित किया गया। इन मरीजों को समयानुसार आईएचएलडी हॉस्पिटल दिल्ली में सर्जरी के लिए भेजा जाएगा। अध्यक्ष राजकुमार जैन, संयोजक सुनील कुमार जैन ने बताया शिविर में आईएचएलडी हॉस्पिटल के वरिष्ठ हृदय रोग सर्जन डॉ. धीरज झांब ने मरीजों का परीक्षण किया। उनके साथ डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. बीके अग्रवाल, डॉ. रमेश धमीजा, डॉ. अरुण जैन और डॉ. विजय कत्याल, डॉ अंशुल धमीजा, डॉक्टर संध्या जैन ने भी सेवाएं दीं। मंच के महामंत्री सुशील जैन, जय रामदास, प्रवक्ता संदेश जैन, कमलचंद जैन, ध्रुव जैन, प्रदीप तिवारी ने सहयोग किया। शिविर में ईसीजी, इकोकार्डियोग्राफी और रक्त जांच जैसी सभी प्रमुख हृदय रोग संबं...