गिरडीह, अक्टूबर 12 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सीसीएल गिरिडीह कोलियरी द्वारा सीएसआर निधि से महुआटांड़ उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को निःशुल्क ब्लड ग्रुप जांच सह चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 60 बच्चों और ग्रामीणों के ब्लड ग्रुप की जांच की गई। साथ ही चिकित्सकों के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान जरुरत के अनुसार लोगों को नि:शुल्क दवा भी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महेशलुंडी पंचायत के मुखिया शिवनाथ साव उपस्थित थे। शिविर में सीसीएल के डॉक्टर अनुराग कुमार के द्वारा बच्चों की चिकित्सकीय जांच की गयी। मौके पर मुखिया शिवनाथ साव ने कहा कि महेशलुंडी पंचायत के सभी विद्यालयों में सीसीएल गिरिडीह के द्वारा सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत बच्चों के ब्लड ग्रुप की जांच की गई। कहा कि ब्लड ग्रुप एक महत्वपूर्ण और अ...