जहानाबाद, फरवरी 10 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के गुणवत्ता के देखभाल हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग साठ गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। प्रत्येक महीने के नौ तारीख को विशेष शिविर का आयोजन किया जाता है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत उच्च जोखिम वाले गर्भवती महिलाओं का पता लगाने, गर्भवती महिलाओं के साथ साथ जच्चा बच्चा मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से चलाये गये इस योजना का लाभ हुलासगंज प्रखंड क्षेत्र के सुदूर गांवों के लोगों को मिलने से योजना की सार्थकता बढ़ी है। इसके तहत महिलाओं के वजन, हेमोग्लोबीन, एचआईवी,ब्लड प्रेशर आदि की जांच-पड़ताल होती है तथा जांच के आधार पर चिकित्सक द्वारा उचित सलाह दिया जा रहा था। चिकित्सक डॉक्टर मधुबाला ने बताया क...