देवघर, नवम्बर 22 -- देवघर,प्रतिनिधि। केकेएन स्टेडियम देवघर में शुक्रवार को देवघर नगर निगम द्वारा वार्ड संख्या 25 से लेकर वार्ड संख्या 36 तक के नागरिकों के लिए आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर हुआ। इस दौरान कई कल्याणकारी योजनाओं के तहत पात्र लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत लाभुकों को जॉब कार्ड प्रदान किया गया। वहीं पीएम स्वनिधि योजना के तहत 6 पथ विक्रेताओं को बिना किसी गारंटी के ऋण प्रदान किया गया। जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण से जुड़े 17 आवेदनों में से 16 आवेदनों का त्वरित निष्पादन मौके पर ही कर दिया गया। स्वास्थ्य सेवाओं के तहत 108 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ...