बिहारशरीफ, जून 14 -- शिविर में 6 किसानों को बना कृषि आईडी कार्ड फोटो : जक्की किसान : बिंद प्रखंड के जक्की गांव में शनिवार को किसानों का आईडी बनाते कृषि समन्वयक अमित कुमार पटेल व अन्य। बिन्द, निज संवाददाता। प्रखंड के जक्की गांव में शनिवार को शिविर लगाकर किसानों का आईडी कार्ड बनाया गया। कृषि विभाग के इस शिविर में छह किसानों का आईडी बना। कृषि समन्वयक अमित कुमार पटेल ने कहा कि किसानों का आईडी बनने से कृषकों को कृषि योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिलेगा। किसानों को कृषि योजनाओं का सीधा लाभ उठाने के लिए सभी किसानों को आईडी बनाना चाहिए। इस दौरान किसान सलाहकारों ने किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। किसानों को किसान आईडी के महत्व को समझाया गया। मौके पर किसान कृष्ण प्रसाद, कैलाश प्रसाद, अशोक प्रसाद, विनोद प्रसाद, अरुण प्रसाद, अवध महतो व अन्य मौजू...