पाकुड़, अगस्त 3 -- पाकुड़िया, एक संवाददाता। प्रखंड के ढेकीदुबा गांव में पोषण अभियान के तहत शनिवार को आयुष चिकित्सा विभाग की ओर से बच्चों सहित आम जनों के लिए स्वास्थ्य जांच सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिविर में मौजूद डॉ. वीरेन्द्र विश्वकर्मा ने करीब 17 बच्चों सहित 56 आम लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उनके बीच दवाओं का मुफ्त वितरण किया। इस दौरान जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क टॉनिक आदि दिया गया। साथ ही बीमारी से बचाव हेतु जरूरी सलाह दिया गया। आयुष चिकित्सक डॉ. विश्वकर्मा ने बताया कि पोषण अभियान का उद्देश्य प्रौद्योगिकी एवं परंपरा के मिश्रण के साथ महिलाओं एवं बच्चों के बीच स्वास्थ्य एवं पौष्टिक आहार के प्रचलन को बढ़ावा देना है। मौके पर योग प्रशिक्षक, सहायक मनोज वर्मा आदि ने स्वस्थ रहने के लिए नियमित योग व्यायाम करने की प्रायोगिक ...