जौनपुर, दिसम्बर 25 -- सतहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। बादशाहपुर डिपो परिसर में डिपो इंचार्ज महेंद्र कुमार कन्नौजिया की देख रेख में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की तरफ से 23 और 24 दिसंबर को दो दिवसीय सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। जिसमें चालक, परिचालक और सहयोगी स्टाफ के सामान्य स्वास्थ्य संबंधित जांच और परीक्षण किया गया। साथ ही नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें कुल 55 लोगों की जांच की गई। 44 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। साथ साथ एचआईवी, यौनजनित, संचारी रोगों, टीवी एवं हेपेटाइटिस बी तथा सी के बारे में परामर्श दिया गया। टीम में डॉ. राजेश कुमार, डॉ. विकास श्रीवास्तव, प्रकाश चंद्र यादव, कमलेश यादव, रतनेश केसरवानी, विशाल सिंह, आशीष सरोज, जनार्दन पांडेय, इंद्रभान, मौसम सिंह, किरन तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...