रुडकी, मई 27 -- टीबी मुक्त भारत अभियान पर काम कर रही संस्था रीच की तरफ से मंगलवार को लक्सर सीएचसी में एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें टीबी का इलाज करा रहे 54 मरीजों को पोषण किट वितरित की गई। सीएचसी के अधीक्षक डॉ सैयद रफी ने बताया कि क्षय रोग को पूरी तरह समाप्त करने के लिए केंद्र सरकार ने देश में टीवी मुक्त भारत अभियान शुरू किया है। स्थानीय स्तर पर संस्था रीच (रिसोर्स ग्रुप ऑफ एजुकेशन एंड एडवोकेसी कम्युनिटी हेल्थ) इस अभियान का संचालन कर रही है। कहा कि टीबी एक साध्य रोग है, जिसका इलाज संभव है, मगर इसकी दवाइयां लगातार नियम से लेना जरूरी है। बताया कि हर स्वास्थ्य केंद्र पर इसकी मुफ्त जांच और दवा उपलब्ध है। रीच संस्था के जिला समन्वयक शाहनवाज चौधरी ने टीवी के कारण, लक्षण और उपचार के बारे में बताया। इसके बाद 54 मरीजों को संस्था की तरफ स...