बिहारशरीफ, सितम्बर 7 -- शिविर में 513 रोगियों की हुई नि:शुल्क जांच सकरौढ़ा में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर चिकित्सकों ने बताए स्वस्थ रहने के टिप्स फोटो : 07 नूरसराय 02 : नूरसराय के सकरौढ़ा में रविवार को मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर में शामिल होने वाले चिकित्सकों के साथ सहयोगी दल। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के सकरौढ़ा गांव में रविवार को शिविर में 513 रोगियों की नि:शुल्क जांच हुई। जांच के बाद 100 से अधिक रोगियों को इलाज कर दवाएं दी गयीं। इसमें चिकित्सकों ने लोगों को स्वस्थ रहने के टिप्स भी बताए। खासकर खान पान और जीवन शैली पर ध्यान देने को कहा। इसमें पपरनौसा पंचायत के अलावा अन्य गांवों के रोगियों ने इलाज कराया। शिविर में रक्तचाप, मधुमेह, वजन, ऑक्सीजन लेवल, ईसीजी व अन्य जांच नि:शुल्क की गयी। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय कुमार, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ...