रुडकी, अगस्त 17 -- हिंद मजदूर किसान समिति की ओर से उत्तरकाशी में आई आपदा पीड़ितों की मदद के लिए रविवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें 500 से अधिक लोगों ने भाग लेकर रक्तदान किया। वक्ताओं ने कहा कि यह रक्त आपदा में घायल लोगों की मदद में इस्तेमाल किया जाएगा। रविवार को आर्य उपवन में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ मख्य अतिथि समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रमोहन ने किया। ऋषिकेश एम्स के रक्त विभाग की टीम अध्यक्ष डॉ. गीता नेगी के नेतृत्व में उपस्थित रही। शिविर में दूर दराज से आए लोगों ने हिस्सा लिया। कहा कि उत्तराखंड में विकास के नाम पर हो रहे कार्य प्रकृति से खिलवाड़ है, इन्हें बंद करना चाहिए। यदि ऐसा विकास नहीं रोका गया तो आने वाले समय में भी आपदाओं को नहीं रोका जा सकेगा। देवभूमि पवित्र भूमि है। यहां गाय, गंगा, गीता और गायत्री को मानने वाले...