मुंगेर, मई 20 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। हवेली खड़गपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम बढोना के पंचायत भवन में सोमवार को शौचालय और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए शिविर आयोजित किया गया। इसमें कुल 50 लोग शामिल हुए। शिविर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए दो नए आवेदन मिले। पेंशन में सुधार के लिए पांच लोगों ने आवेदन दिया। 40 लाभुकों ने अपने भुगतान की स्थिति की जांच करवाई। जांच में पाया गया कि सभी को समय पर पेंशन मिल रही है। शौचालय निर्माण से जुड़े छह नए आवेदन मिले। 10 लाभुकों ने शौचालय भुगतान की स्थिति की जांच करवाई। इस मौके पर प्रखंड कार्यालय से गौरव मिश्रा, फैज, महमूद आलम सहित कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...