सीतामढ़ी, फरवरी 22 -- पुपरी। पीएचसी पुपरी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं का जांच शिविर आयोजित किया गया। इसमें 50 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच की गई। गर्भवती महिलाओं का ब्लडप्रेशर, हीमोग्लोबिन, वेट, एचआईवी व अन्य प्रकार की जांच की गई। इस मौके पर डॉ. प्रेरणा कुमारी ने गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के बारे में जानकारी दी। उन्होंने खानपान में हरे साग सब्जी, दूध, अंडा व अन्य पौष्टिक आहार लेने को कहा। स्वास्थ्य सम्बंधी समस्या आने पर सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों से परामर्श लेने की राय गर्भवती महिलाओं को दिया। मौके पर जीएनएम सविता कुमारी, एएनएम अंशु प्रभा, उषा कुमारी, नितेश कुमार, एलटी रंजीत कुमार आदि ने गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जांच में भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...