बदायूं, सितम्बर 21 -- सीएचसी पर भाजपा द्वारा मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि नवनीत शाक्य और नगर पालिकाध्यक्ष ज्ञानदेवी सागर ने फीता काटकर किया। स्वास्थ्य शिविर में एक दर्जन से अधिक डॉक्टरों की टीम ने क्षेत्र के मरीजों का का चेकअप किया और उन्हें दवाई दी। डॉ अरविंद वर्मा ने बताया शिविर में आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक समेत स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सकों ने क्षेत्र के तमाम लोगों का चेकअप किया। शिविर में करीब 494 मरीजों ने अपना पंजीकरण कराया। जिसमें 23 की डेंगू और 91 की मलेरिया की जांच की गई। जो सभी निगेटिव पाए गए। इसके अलावा 13 बच्चो और सात महिलाओं का टीकाकरण भी किया गया। करीब 25 आयुष्मान कार्ड की केबाईसी भी की गई। इस मौके पर डा. अपूर्व राणा, डा.प्रेमपाल सिंह गंगवार, डा.चारु...