देहरादून, नवम्बर 22 -- फोटो देहरादून। वरिष्ठ संवाददाता उत्तराखंड के 25वें स्थापना दिवस उपलक्ष में अष्टांग योग वेलनेस सेंटर की ओर से योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें प्रतिभागियों को विभिन्न योगासन सिखाए गए। शनिवार को इंदिरानगर स्थित सुंदर पार्क में आयोजित शिविर में 475 प्रतिभागियों ने एक साथ 32 योगासन किए। सेंटर के संस्थापक आचार्य विक्रम ने कहा कि उत्तराखंड में इस पैमाने की पहली उपलब्धि है, जहां 475 प्रतिभागियों ने एक साथ 32 योगासन किए हैं। कहा कि कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना और लोगों को अपने दैनिक जीवन में योग को शामिल करने के लिए प्रेरित करना था। इस मौके पर विधायक सविता कपूर, पीएनबी के डीजीएम सुनील सुखीजा, डॉ. विपिन महाराज, डा. सोनल, विनोद रावत मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...