विकासनगर, अक्टूबर 5 -- विकासनगर, संवाददाता। रोटरी क्लब ने कैंसर पेशेंट एंड एसोसिएशन के सहयोग से रविवार को विवेकानंद अस्पताल धर्मावाला में सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया गया। शिविर में नौ से 20 साल आयु वर्ग की कुल 466 लड़कियों को वैक्सीन लगाई गई। अस्पताल की कार्यकारी निदेशक डॉ. ताराश्री सिंघल ने कहा कि ये वैक्सीनेशन छह प्रकार के कैंसर रोग से बालिकाओं को सुरक्षा देगा। बताया कि भारत में प्रति सात मिनट में एक महिला की मौत सर्वाइकल कैंसर से होती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 90 प्रतिशत बालिकाओं का टीकाकरण, 70 प्रतिशत महिलाओं की स्क्रीनिंग और कैंसर से पीड़ित 90 प्रतिशत महिलाओं की अच्छी देखभाल से ही साल 2030 तक भारत को सर्वाइकल कैंसर से मुक्त किया जा सकता है। डा. ताराश्री ने कहा कि यह अभियान सिर्फ बालिकाओं के स्वास्थ्य संरक्षण...